
शिक्षक सेवा शर्त नियमावली 2023 के विरुद्ध शिक्षकों ने लिया जाति आधारित गणना कार्य के बहिष्कार का निर्णय
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 13, 2023
- 219 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला अंतर्गत प्रखंड कार्यालय सहित संबंधित कार्यालयों पर शिक्षक संघ एवं शिक्षकों द्वारा बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित नई अध्यापक नियुक्ति नियमावली व शिक्षक सेवा शर्त 2023 का जोरदार विरोध किया गया। नई सेवा शर्त को लेकर शिक्षकों में आक्रोश की भावना है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा हर बार नियोजित शिक्षकों को लेकर दोहरी नीति अपनाई जा रही है। इस बार भी ऐसा देखा जा रहा है कि राज्य कर्मी के नाम पर शिक्षकों के साथ छलावा किया जा रहा है। सरकार एक तरफ परीक्षा की बात करती है और दूसरी तरफ अनुभव के नाम पर ठगने की नीति पर। लेकिन अब वह समय आ गया है।सभी शिक्षक व शिक्षक संघ एक बैनर तले आकर अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ेंगे। इसी दिशा में जिला के अन्य प्रखंडों सहित मध्य विद्यालय जहानाबाद में कुदरा प्रखंड के तमाम शिक्षकों और शिक्षक संगठनों की एक बैठक बुलाई गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे। सबने एक सुर में इस सरकार को शिक्षक विरोधी करार दिया और और सभी संगठन इस मुद्दे पर अपनी सहमति जताते हुए एक मंच पर आकर सरकार के विरुद्ध लड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई। एक चिंगारी भड़की है कुदरा की धरती से और यह आग अपने आगोश में बिहार सरकार को जलाकर छोड़ेगी। साथ ही इस लड़ाई को लड़ने के लिए संघर्ष मोर्चा का निर्माण किया गया। जिस के संरक्षक अरुण कुमार त्रिपाठी रामप्रकाश जी राजेश सिंह जी जितेंद्र प्रसाद गुप्ता को बनाया गया जबकि सक्रिय सन्चालन हेतु अभिषेक कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह धर्मेंद्र पांडे मीना कुमारी सिकेन्द्र कुमार सुमन तथा रंजू कुमारी को जिम्मेवारी सौंपी गई।सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों का हुजूम प्रखंड मुख्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय कुदरा पहुंचा जहां सम्बंधित चार्ज अधिकारी के नाम से सम्बोधित जाति गणना के बहिष्कार का आवेदन हस्तगत कराया गया।
रिपोर्टर