विद्यालय परिसर में कचरा बना शोभा की वस्तु
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 13, 2023
- 121 views
कुदरा, कैमूर ।। रामपुर- प्रखंड अंतर्गत खरेंदा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुड़री स्कूल परिसर में कचरा बना शोभा की वस्तु। आपको बताते चलें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुड़री विद्यालय परिसर के अंदर पूरे गांव का कचड़ा इकट्ठा हो रहा है, जिससे कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कचरा उठाव करने के लिए इस पंचायत में कर्मी की नियुक्ति की गई है। या तो कचरा उठाव ही नहीं किया जाता है या फिर कुछ लोगों को द्वारा यहां पर ही कचरा फेंक दिया जाता है। ऐसे में गांव के ही अखिलेश कुमार दीपक कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा सफाई किया गया।
रिपोर्टर