विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बंदीपुर रामगढ़ में भीम राव अंबेडकर के बारे में बच्चों को बताया गया

रामगढ़ कैमूर ।। विद्यालय परिवार द्वारा ग्राम बंदी पुर के दलित बस्ती में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही साथ अपने विद्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई इस कार्यक्रम में कक्षा सप्तम के भैया पियूष तिवारी डॉक्टर साहब के रूप में कक्षा नवम की बहन जानवी कुमारी भारत माता तथा अनुष्का झांसी की रानी के रूप में एवं कक्षा पंचम के भैया शौर्य सिंह गौतम बुद्ध के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राजीव रंजन एवं जयंती प्रमुख संगणक आचार्य श्री पवन कुमार चौबे के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह दीप प्रज्वलन कर किया गया। भैया बहनों एवं आचार्य परिवार के द्वारा जयंती पर विस्तृत प्रकाश भी डाला गया। मौके पर उपस्थित सभी अचार्य परिवार एवं भैया बहनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किए।  अंबेडकर जी के बारे में बच्चो को और भी जानकारी प्रदान कि गई  भारत रत्न Dr Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi के पास 32 डिग्रियों के साथ 9 भाषाओं के सबसे बेहतर जानकार थे। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मात्र 2 साल 3 महीने में 8 साल की पढ़ाई पूरी की थी। वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ‘डॉक्टर ऑल साइंस’ नामक एक दुर्लभ डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त करने वाले भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पहले और एकमात्र व्यक्ति हैं। प्रथम विश्व युद्ध की वजह से उनको भारत वापस लौटना पड़ा। कुछ समय बाद उन्होंने बड़ौदा राज्य के सेना सचिव के रूप में नौकरी प्रारंभ की। बाद में उनको सिडनेम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स मे राजनीतिक अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर के रूप में नौकरी मिल गयी। कोल्हापुर के शाहू महाराज की मदद से एक बार फिर वह उच्च शिक्षा के लिए लंदन गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट