शांति और सौहार्दपूर्ण हुआ संपन्न श्री परशुराम शोभायात्रा

संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट 


कैमूर ।। जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका मैदान भभुआं में श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाला गया भव्य शोभा यात्रा, जो कि बहुत ही शांति व सौहार्दपूर्ण हुआ संपन्न। आपको बताते चलें कि वैशाख शुक्ल पक्ष तिथि तृतीया को भगवान विष्णु द्वारा छठे अवतार के रूप में आवेशा अवतार भगवान परशुराम के रूप में अवतरित हो, अधर्म के मार्ग पर चलने वाले अधर्मीयों का विनाश किया गया था। जिस वजह से वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया परशुराम जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिस अवसर पर परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में, परशुराम सेना, बजरंग दल, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ सहित अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा, नगर पालिका मैदान भभुआं से यज्ञानुष्ठान व उपस्थित सज्जनों के स्वागत के उपरांत नगर पालिका मैदान से शाम 5:00 बजे प्रारंभ शोभा यात्रा पटेल चौक, वन विभाग, जयप्रकाश नारायण चौक, उदासी  मंदिर के रास्ते अखलासपुर, बेलवतिया पोखरा, एकता चौक होते हुए नगर पालिका मैदान तक रात्रि 8:00 बजे तक  शांति व सौहार्दपूर्ण जय जय श्री परशुराम की गुंजमान के साथ संपन्न हुआ। मंच का संचालन रत्नेश तिवारी के द्वारा किया गया तो शोभा यात्रा का संचालन फणिन्द्र तिवारी उर्फ बिट्टू के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश सचिव अभय पांडेय,पूर्व विधायक अशोक सिंह,भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विमलेश पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल, भाजपा पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडेय, कांग्रेस नेता अनिल तिवारी, नगर परिषद चेयरमैन विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, राष्ट्रीय स्वर्ण समाज संघ बिहार के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा, राजन तिवारी  विश्व हिंदू परिषद नेता अमित टिंवकल, बजरंग दल संयोजक प्रिंस सिंह, विश्वंभर तिवारी सहित हजारों हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट