प्रखंड सह अंचल कार्यालय रामगढ़ का किया गया औचक निरीक्षण

भभुआ कैमूर ।। बंदीपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी विपिन सिंह एवं सिझुआ पंचायत के राजस्व कर्मचारी निर्मल कुमार पासवान को दाखिल खारिज के मामलों में 50 दिन से अधिक समय तक प्रतिवेदन राजस्व पदाधिकारी को अग्रसारित नहीं करने को कार्य में लापरवाही मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए निलंबन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई ।

जिला पदाधिकारी कैमूर भभुआ द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूर्वाहन 10:40 बजे मनरेगा कार्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श अशोक कुमार तिवारी लेखापाल,  प्रभात रंजन कुमार कनीय अभियंता, मोहम्मद आफताब आलम पीटीए , संजय कुमार बीएफटी एवं  राजीव कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित पाए गए । जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को उपरोक्त सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन के मानदेय कटौती हेतु निर्देशित किया गया।

पूर्वाहन 10:45 बजे अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अंचल में प्रतिनियुक्त 11 राजस्व कर्मचारी में से दो राजस्व कर्मचारी  अमन पटेल तथा  अनुज कुमार अनुपस्थित पाए गए। साथ ही  शुभम कुमार चौकीदार एवं  मनोज कुमार चौकीदार ,  मनोज कुमार आईटी सहायक एवं धनंजय पांडे, कार्यपालक सहायक अनुपस्थित पाए गए। उपरोक्त सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन वेतन/मानदेय कटौती हेतु निर्देशित किया गया।  बंदीपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी विपिन सिंह एवं सिझुआ पंचायत के राजस्व कर्मचारी निर्मल कुमार पासवान को दाखिल खारिज के मामलों में 50 दिन से अधिक समय तक प्रतिवेदन राजस्व पदाधिकारी को अग्रसारित नहीं करने को कार्य में लापरवाही मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए निलंबन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय , रामगढ़ के प्रधान लिपिक रामगढ़ के अलावा नुआंव प्रखंड के भी अतिरिक्त प्रभार में है। जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामगढ़ का प्रभार अंचलाधिकारी से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ को देने हेतु निर्देशित किया गया। प्रखंड कृषि कार्यालय रामगढ़ के निरीक्षण के क्रम में श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव लिपिक विगत 1 माह से बिना किसी छुट्टी के अनुपस्थित पाई गई । जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल उनके वेतन पर रोक लगाने एवं सिविल सर्जन को मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कराने का दिया गया निर्देश। आत्मा कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में 3 सहायक तकनीकी प्रबंधक अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन का मानदेय कटौती हेतु निर्देशित किया गया।

 चकबंदी कार्यालय रामगढ़ के निरीक्षण के क्रम में सहायक चकबंदी पदाधिकारी कमलेश कुमार , वरीय लिपिक  उत्तम कुमार, अमीन  कमल किशोर एवं कार्यालय परिचारी  मुकेश नंदन अनुपस्थित पाए गए। सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए एक दिन वेतन कटौती का निर्देश दिया गया। साथ ही चकबंदी कार्यालय में समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी । जिला पदाधिकारी द्वारा चकबंदी पदाधिकारी को कार्यालय में समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

रेफरल अस्पताल ,रामगढ़ के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया गया।  जिसके लिए सफाई एजेंसी के अप्रैल माह के विपत्र में 25% कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर हॉस्पिटल में देय सुविधाओं से संबंधित साइनेज लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

 प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई हेतु कुल 8 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है ।जिसमें से 2 पंचायतों का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 2 पंचायतों में कार्य प्रारंभ है। शेष 4 पंचायतों में अभी भूमि विवाद के चलते कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। जिला पदाधिकारी द्वारा शेष बचे चार पंचायतों में अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य शुरू कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

 नल जल के समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी कैमूर द्वारा निर्देशित किया गया कि कहीं भी बाधित नल जल योजना है  तो उसे तत्काल शुरू कराएं। नल जल योजना के क्रियान्वयन में जिस नली गली को खोदा गया था उसका तत्काल रिपेयरिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट