
अग्नि सुरक्षा हेतु जन जागरूकता रथ को थानाध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 26, 2023
- 232 views
कैमूर-संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला अंतर्गत जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश में, मोहनियां अग्निशमन विभाग कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत अग्निशमन कर्मी मनोज कुमार के नेतृत्व में अग्नि से सुरक्षा व अग्नि पर नियंत्रण हेतू जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र में जागरूकता रथ के साथ जागरूक किया गया, जिसके लिए थाना परिसर से थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जागरूकता टीम द्वारा थाना क्षेत्र के गोलउडीह, डिहरा, नसेज नाथूपुर, भरीगांवा सहित अन्य गांवों में पहुंच लोगों को वीडियो क्लिप के माध्यम से अग्नि से सुरक्षा व नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया।
रिपोर्टर