सम्पूर्ण वैश्य समाज के द्वारा मनाया गया दानवीर भामाशाह जयंती समारोह

संवाददाता -: अमित कुमार गुप्ता 


मोहनियां, कैमूर ।। मोहनियां बिहार होटल मोहनिया मे सम्पूर्ण वैश्य समाज के नेतृत्व में दानवीर भामाशाह जयंती समारोह मनाया गया जिसका अध्यक्षता कैप्टन त्रिवेणी साह और संचालन डॉ संतोष जायसवाल ने किया दानवीर एवं सुरविर भामाशाह का जन्म 29 अप्रैल 1547 में हुआ था। मेवाड़ के राजा राणा प्रताप के मित्र एवं सलाहकार थे। जब अकबर के आक्रमण से परास्त राणा प्रताप को बीस हजार सैनिकों का वेतन बारह वर्ष का  दान दिये थे। उसी समय सभी सैनिकों का मनोबल और विजय प्राप्त हुआ। वैश्य समाज ने भामाशाह के आवाज उठाने का कारण बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामाशाह जंयती को राजकीय सम्मान समारोह घोषित किए वैश्य समाज नितीश कुमार को बधाई देता है। वैश्य समाज के सभी 56 उपजातियों को एकत्रित करने के लिए रोटी बेटी का संबंध बनाना जरूरी है। भारत सरकार केऋ प्रधानमंत्री ने कहे थे। मेरा 56 इंच का सीना हैं। 56 उपजातियों का का संकेत दिए थे। आज सभी उपजाति जाग चुका है। और संबंध बनाना सुरू कर दिया है। संबंध बनाने वाले लोगों को सम्पूर्ण वैश्य समाज के द्वारा अंग वस्त्र एवं भामाशाह के मोमेंटो से सम्मानित किया गया अंकित कुमार गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता मोहनिया कानू वैश्य से आते हैं। प्रिया केसरी पिता संतोष केसरी ईटाडी बक्सर से विवाह किये विकास केसरी  पिता प्रेम चंद केसरी मोहनिया ने नीलू जायसवाल पिता स्वर्गीय शम्भु जायसवाल से विवाह किये शशी मोहन गुप्त पिता लालमोहन गुप्ता तेली ने शर्मीला गुप्ता पिता वासुदेव गुप्ता कानू बेगुसराय ने विवाह किये जिसमें उपस्थित अध्यक्ष कैप्टन त्रिवेणी साह महामंत्री डॉक्टर संतोष जायसवाल, उपाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं दशरथ प्रसाद गुप्ता, पप्पू जायसवाल, कोषाध्यक्ष राम ज्ञानी केसरी, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, श्याम जी गुप्ता बीडीसी, रामनिवास गुप्ता, शिवमूरत गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता विकास केसरी, लाल मोहन गुप्ता, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रदीप साह, सुरेश साह, श्रवण साह सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट