
हजरा पुल के पास से दो कंटेनर ट्रक में 67 पशु सहित दो चालक और दो खलासी गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 30, 2023
- 205 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। पुलिस के द्वारा पशु तस्करी में एक बड़ी कामयाबी मिली है कैमूर जिला के चैनपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 कंटेनर ट्रक से 67 पशु बरामद किया गया सभी पशु को नूआव मेले में भेजा गया इससे संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार के द्वारा प्रेसवार्ता कर बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर थाना के द्वारा 2 कनटेनर को रुकवा कर हजरा के पास से तलाशी कि तो दोनो कंटेनर में पशु मिले जिसके बाद दोनों कंटेनर को चैनपुर थाना लाकर जब्त किया गया कंटेनर से 67 पशु बरामद किया गया पुलिस को देखकर ड्राइवर और खलासी भागने की कोशिश किए जहां पर शस्त्र बलो के द्वारा पकड़ कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार लोगों में से चालाक शेख आरिफ पिता शेख़ कलीम खलासी शेख फरहान पिता शेख मुन्नू दोनों साकिन कस्बा मोहल्ला चैनपुर के बताएगा वह दूसरा चालक मोहम्मद मजहर खान पिता अयूब खान व खलासी अजहर खान पिता मोहम्मद अयूब खान दोनों साकिन बनकट थाना आवस जिला गया के बताया गए हैं कंटेनर से दो खलासी दो ड्राइवर को मेडिकल जांच कर भभुआ न्यायिक हिरासत भेज दिया गया
रिपोर्टर