राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग में कैमूर का लाल ने स्वर्ण पदक जीत कर कैमूर का किया नाम रौशन

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट


चैनपुर ।। कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नौघरा  गांव के इम्तियाज खां के होनहार बेटा दीवान आसिफ खान  ने गया में राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग में में स्वर्ण पदक जीत कर मां बाप सहित जिला का नाम रौशन किया है आपको बता दें की दिनांक 30 4 2023 को गया बिहार के गया जिला में आर्म रेसलिंग का महा मुकाबला कराया गया जहां भारत के सभी राज्यों से पहलवान रेसलर आए हुए थे जहां कैमूर जिला से पहुंचे दीवान आसिफ खान ने ओपन चैलेंज ठोक दिया की कोई भी पहलवानो ने मुझसे रेसलिंग में हाथ मिला सकता है वही भारत के अलग अलग राज्य से आए हुए एवम उत्तर प्रदेश के अरविंद सिंह ने हाथ मिलाया जहां दीवान आसिफ खान ने सेकंडो में अरविंद सिंह का हाथ को पटक कर जीत दर्ज किया और वही दुशरा मुकाबला झारखंड के रांची से आया साहिल पठान ने हाथ मिलाया जहां आसिफ खान ने साहिल पठान को भी पटक कर चित कर दिया जिन्होंने झारखंड और उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश से आए हुए पहलवान को पराजय का मुंह देखना पड़ा वही जीत कर दीवान  आसिफ खान ने खुशी जाहिर करते हुए मां बाप एवं जिला का नाम रौशन किया  आसिफ खान को स्वर्ण पदक जीत कर खुशी जाहिर की है वही इस जीत का श्रेय अपने गुरु जनो को दिया है आसिफ खान उस जगह के हैं जहां इस बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान जी का जन्म स्थली एवं गांव का रहने वाला दीवान आसिफ खान ने गांव में ही रह कर घर से ही प्रैक्टिस करके इस मुकाम पर पहुंचा है और एक बड़ा भाई जो कि दिल्ली में यूपीएससी का पढ़ाई करता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट