राजद के विधायक व विधायिका ने जिला में होने वाले काम की रणनीति पर किया बैठक

कैमूर ।। जिला राजद के विधायक , विधाईका समेत राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राजद कार्यालय में विचार विमर्श कर लिए गए कड़े निर्णय  जिला से उपस्थित  बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के निर्देशानुसार राजद प्रधान कार्यालय भभुआ में बैठक किया गयाजिसमें प्रखंड स्तरीय आंबेडकर परिचर्चा( जो 21/05/2023 से 28/05/2023 तक चलेगा)

तथा सम्पूर्ण क्रांति दिवस एवं जातीय आधारित गणना को लेकर 05/06/2023 को केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना के लिए चर्चा किया गया साथ हीं वरिष्ठ राजद नेता महुअत पंचायत के पूर्व मुखिया ग्राम भरका के स्व संतन प्रसाद यादव जी के निधन पर 2 मिनट मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट किया गया जिसमें इस आयोजित कार्यक्रम के कर रहे अध्यक्षता युवा राजद जिला अध्यक्ष ब्रिजेश यादव और संचालन कर्ता युवा राजद जिला प्रधान महासचिव सलमान खान एवं इस सभा में उपस्थित जिला अध्यक्ष अक्लु राम , प्रधान महासचिव भोला यादव, भभुआ विधानसभा विधायक माननीय भरत बिंद जी,मोहनिया विधानसभा विधायक माननीय संगीता कुमार जी ,भभुआ प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह, भोला सिंह, वरिष्ठ राजद नेता मिलन सिंह, बबन श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, सलाउदीन अंसारी, अवधेश कुशवाहा , जगनरायण यादव,सुरेन्द्र यादव, मुकेश पटेल, अशोक यादव कैमूरी, अमित सिंह, सत्येन्द्र यादव, पवन कुमार एवं राजद के समस्त वरिष्ठ नेता, पदाधिकरी एवं युवा प्रदेश पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट