कड़ी सुरक्षा के बीच भगवानपुर प्रखण्ड के दो पंचायतों में उपचुनाव हुआ समाप्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 25, 2023
- 162 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
कैमूर ।। जिला के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत मुखिया के उपचुनाव में मतदाताओं ने शांति पूर्वक अपना मताधिकार का प्रयोग किया ।मुखिया का हुए उपचुनाव जैयतपुर के मतदाताओं एवं पहाड़िया पंचायत के मतदाताओं ने लगभग 72% मतदान कर अपना दमखम दिखाया। इस हुए मुखिया के पद हेतु उपचुनाव में दोनों जगहों पर मुखिया का भाग ईवीएम में बंद हो गया है ।जहां एक तरफ मुखिया प्रत्याशी अपनी जीत के गुणा गणित एवं जोड़ घटाव करने में लगाने हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मतदाता भी अपना कयास लगा रहे हैं की जैयतपुर पंचायत एवं पहाड़िया पंचायत में किसके माथे पर ताज जाता है। यह उपचुनाव प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में सफल मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । हो रहे उपचुनाव में जिला के पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर जा कर कर लिए जायजा और निष्पक्ष तरीका से चुनाव हुआ समापन
रिपोर्टर