
सघन चेकिंग अभियान के क्रम में देशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 05, 2023
- 289 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। रविवार को दीवा गस्ती के क्रम में शराब तस्कर के विरुद्ध सघन छापेमारी के क्रम में 25.4 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर मोटरसाईकिल से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार में जैतपुरा बड्ढा नहर पथ पर शराब की होम डिलीवरी करने निकले दो शराब तस्करों को नुआंव पुलीस ने 127 पीस ब्लू लाइम देशी शराब के बाईक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शराब तस्करों में जैतपुरा गांव के हरिवंश राम के पुत्र राहुल कुमार व रामनिवास राम का पुत्र प्रमोद कुमार बताया गया। इस संबंध में नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करों से बीआर24एफ 5234 बाईक के साथ 127 पीस ब्लू लाइम देशी शराब बरामद की गई है। जहां दोनों तस्करों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। वहीं उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले अक्सर शराब की बड़ी खेप दिन के उजाले में नदी के रास्ते पार कर आसपास के गांव में दो से तीन गुनी दाम में बेचते हैं।
रिपोर्टर