चैनपुर वन विभाग छापेमारी के दौरान मिली बड़ी सफलता

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


चैनपुर ।। कैमूर में दिनांक 03/06/2023 को चैनपुर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत जगदहवां नाका पर राकेश कुमार, वनपाल के नेतृत्व रात्रि गस्ती के दौरान करीब 10 बजे गस्ती दल को बेरिकेट के पास से कुछ व्यक्ति का आवाज सुनाई दिया। जब गस्ती दल वहां पहुंचा तब  पाया कि कुछ लोगो द्वारा बेरिकेट के नीचे का पत्थर निकाला जा रहा था और वन पथ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था  ताकि अवैध वनोपज की वाहन बेरिकेट से पास कर सकें।

गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया परंतु अचानक वहां पर 12 से 15 लोग अवैध हथियार से लैस होकर आ गए और दूसरे नाका का बैरियर तोड़कर  डी० सी० एम गाड़ी लेकर फरार हो गए। जिसका वाहन न० JH13A0069 है। कुछ व्यक्ति की पहचान की गई जो वाहन को फरार करने में संलिप्त थे। (1) हस्नैन खान (2) साहिद खान (3) बहाजुद खाना (4)सहदैन खान सभी व्यक्ति ग्राम नौघड़ा थाना चैनपुर का निवासी था। अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।

नाका तोड़कर वाहन ले कर भागने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और भारतीय वन अधिनियम में विभिन्न धाराओं में वाद रजिस्टर किया गया है।वन प्रमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार विशेष टीम गठन कर चैनपुर वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एक अवैध तेंदू पत्ता सहित पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन न० UP67T0566 को जप्त किया  गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट