कलमकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के लिए बैठक में किया गया चिंता व्यक्त

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला में कलमकार बंधुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के लिए कलमकार संगोष्ठी आयोजन में उपस्थित कलाकारों द्वारा किया गया चिंता व्यक्त, कलमकार बंधुओं द्वारा जिला पदाधिकारी से मिल समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन सौंपने का लिया गया निर्णय। आपको बताते चलें कि मंगलवार को व्यवहार न्यायालय कैमूर के समीप किसान भवन प्रांगण में जिला के कलमकार बंधुओं द्वारा कलाकारों को समाचार संकलन व सत्य खबरों के प्रकाशन पर होने वाली समस्यायों के निदान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपरोक्त समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया साथ ही विषयों पर चिंता व्यक्त किया गया। बैठक के मध्य में विगत सप्ताह सदर अस्पताल भभुआं मैं कार्यरत महिला  कर्मी द्वारा दो कलमकारों से अभद्रता व उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने का निंदा किया गया। लिखित आवेदन में डॉ मधु के द्वारा आरोप लगाया गया है कि महिला ओपीडी में यह लोग अपने आप आ गए और वीडियो बनाने लगे यह महिलाओं की लज्जा को भंग करता है। जबकि इस वीडियो के आधार पर मामला दर्ज करने की बात कहा जा रहा है, उस वीडियो में या देखा जा सकता है कि एक कोई सामाजिक कार्यकर्ता है जिसे कि डॉ मधु द्वारा यह कहा जा रहा है कि इनको हमने परमिशन दिया है। उस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक  पुरुष गार्ड भी उपस्थित है तो महिलाओं का लज्जा भंग तो सर्वप्रथम डॉक्टर मधु के द्वारा ही किया गया है। पत्रकार जबरजस्ती जाते तो यह इनकी गलती माना जाता,  पर जब दो पुरुष पहले से ही आरोप लगाने वाली महिला डॉक्टर के निर्देश में ही अंदर गए हुए हैं, तो उसके बाद अगर कोई कलमकार बंधु वहां गया है तो वह गलत नहीं हो सकता। बैठक में उपस्थित सभी कलमकार बंधुओं से विचार विमर्श के उपरांत स्वतंत्र कलमकार कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के द्वारा दूरभाष के माध्यम से जिला पदाधिकारी कैमुर सावन कुमार से अस्पताल प्रशासन द्वारा जिला पदाधिकारी के स्वीकृति पर मामले दर्ज होने के संदर्भ में जानकारी लिया गया। तो जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामला दर्ज करने के संदर्भ में हमारी कोई भी सहमति नहीं है। कलमकार द्वारा एफ आई आर की कॉपी जिला पदाधिकारी महोदय के व्हाट्सएप पर शेयर किया गया, जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एफ आई आर की कॉपी को दर्शाते हुए कहा गया कि यह डॉक्टर मधु का स्वयं लिखित मुद्दा है। अब सोचने का विषय यह है कि जो प्रशासनिक कर्मी ने एफ आई आर दर्ज किया, क्या उसे एक बार जिला पदाधिकारी से पुष्टि करने की जरूरत नही थी। इससे तो देखने से यह स्पष्ट होता है कि इन सभी के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को गुलाम बनाने की कोशिश किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध उपस्थित कलमकार बंधुओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एवं जिला पुलिस पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन सौंपा जाएगा।उक्त बैठक कलमकार जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा, विवेकानंद पटेल, रानु दुबे, रमाकांत मिश्र, रामा शंकर चौबे इत्यादि उपस्थित रहे, तो कलमकार ओमप्रकाश तिवारी, श्याम सुंदर पाण्डेय, रामप्रवेश तिवारी, संजय तिवारी, आशुतोष सिंह, शशि शुक्ला, सुचीत पांडेय इत्यादि सहभागी रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट