तीन अदद मोबाइल के साथ आरपीएफ ने मोबाइल चोर गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


रोहतास ।। सासाराम आरपीएफ प्रशासन द्वारा तीन अदद मोबाइल के साथ मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को किया गया गिरफ्तार। जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के द्वारा बताया गया कि आरपीएफ प्रशासन व टास्क टीम डीडीयू के बल सदस्यों द्वारा सासाराम स्टेशन पर अपराधिक गतिविधियों की निगरानी के दौरान, शुक्रवार समय करीब 3:30 बजे सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन-चार पर तीन व्यक्तियों जिनमें से दो अवयस्क को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखने पर,उक्त गश्त व निगरानी टीम के द्वारा रुकने के लिए बोला गया तो प्तीनों भागने लगे। जिन्हें उक्त गश्ती व निगरानी टीम द्वारा घेर कर मौके पर पकड़ा गया। जिनमें प्रत्येक के कब्जे से एक- एक अदद मोबाइल फोन जिसमें एक आई फोन व दो अन्य स्मार्टफोन बरामद पाया गया। जिनके बारे में पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनों के द्वारा बताया गया कि सासाराम स्टेशन पर ही, किसी ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल इनके द्वारा चोरी किया गया है। पूछताछ में पकड़े गए उक्त अभियुक्त व अपचारी किशोरों के द्वारा बताया गया कि वह सभी रायपुर चोर थाना- शिवसागर, जिला-रोहतास के निवासी हैं। तथा इसी प्रकार मोबाइल चोरी कर उसे बेचकर अपना नशा आदि करते हैं। उक्त पकड़े गए तीनों को उनके कब्जे से बरामदा मोबाइल के साथ व लिखित  तहरीर के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई वास्ते जीआरपी सासाराम को सुपुर्द किया गया है। जिसमें जीआरपी सासाराम द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।उक्त अभियान में सहायक उप निरीक्षक साधुशरण,एस के पांडेय, रियाज खान,प्रधान आरक्षी प्रकाश चंद शुक्ल,आर के सिंह,रामविलास व आरक्षी रामविशाल यादव मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट