साइबर क्राइम थाना का आरक्षी अधीक्षक ने फीता काटकर किया लोकार्पण


जिला संवादाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी कि रिपोर्ट


कैमूर ।। साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध की मामलों के देखते हुए बिहार सरकार द्वारा अपराध को नियंत्रण करने हेतु सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोलने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में भभुआं में साइबर क्राइम थाना का लोकार्पण आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।बता दें कि इस नव निर्मित साइबर क्राइम थाना में एसडीपीओ भभुआं शिवशंकर कुमार को एसएचओ के रूप में स्थापित किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बताया कि जिस तरह से स्पेशल महिला थाना,अनुसूचित जाति जनजाति थाना होता है ठीक उसी तरह स्पेशल साइबर क्राइम मामलों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बिहार राज्य में कुल 44 साइबर क्राइम थाना की स्थापना की गई है। सभी नवनिर्मित थानों का आज ही लोकार्पण किया गया है।उनसे जब यह पूछा गया कि क्या साइबर क्राइम संबंधित मामलों का एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज नही कराया जायेगा तो उन्होंने बताया कि सुविधा अनुसार स्थानीय थानों में भी लोग मामलों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।लेकिन साइबर क्राइम से संबंधित सभी मामलों का नियंत्रण इसी जगह से किया जायेगा। साइबर क्राइम थाने में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, चार एसआई , एक प्रोग्रामर, दो सिपाही, तीन डाटा ऑपरेटर व एक चालक सिपाही तैनात होंगे।इसका काम साइबर एफआईआर, अनुसंधान व छापेमारी करने के अलावा जागरूकता फैलाना व बचाव के उपाय बताना भी  होगा। कांडों की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे। पर्यवेक्षण डीएसपी या थानाध्यक्ष करेंगे। साइबर थाना खुलने से कुछ हद तक साइबर फ्रॉड पर लगाम लग सकता है |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट