
महंगाई के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने किया बैठक, 15 जून को देंगे धरना
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 11, 2023
- 204 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
नुआंव, कैमूर ।। रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर महंगाई खिलाफ को लेकर एकदिवसीय बैठक की गई। जहां केंद्र सरकार के नौ सालों की महंगाई के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने 15 जून को प्रखण्ड स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब बात है कि बढ़ती महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त है, वहीं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता जाहिर करते हुए प्रखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय बैठक की गई। 15 जून को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में धरना देने का निर्णय लिया है, रविवार को आयोजित बैठक में आगामी तिथि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धरना प्रदर्शन का कार्य प्रदेश महागठबंधन के आह्वान पर किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि मोदी के शासन काल में 9 सालों तक जनता महंगाई से त्रस्त है इनके शासन काल में आम नागरिक बर्बादी, नफरत का शिकार हो रहे हैं, यह पहली सरकार है जो खाद्य पदार्थ से लेकर पाठ्यपुस्तकों सामंग्री पर भी टैक्स लगा रही है। जिसके फलस्वरुप रसोई गैस सिलेंडर तेरह सौ रूपए प्रति सिलेंडर पार कर गई है। ऐसे में केन्द्र सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में योजनाओं में लगातार कटौती कर रही है। नोटबंदी और जीएसटी के मार से छोटे व्यवसाय उभर भी नहीं पाएं थे कि इधर दो हजार का नोट बंद कर काला धन पर हमले का एक बार फिर भ्रम पैदा किया जा रहा है। मौके पर राजद के अल्पसंख्यक प्रदेश के प्रकोष्ट महासचिव हारून अंसारी, जितेन्द्र खरवार, रामअवधेश सिंह, अवध बिहारी यादव, गणेश चौधरी, प्रखण्ड अध्यक्ष राशिद सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।
रिपोर्टर