जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया बैठक दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 13, 2023
- 195 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। समाहरणालय जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा, जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ किया गया सोमवारीय बैठक, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने हल्का अंतर्गत भ्रमणशील रहते हुए, भू-विवाद से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।और संवेदनशीलता के आधार पर निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी अपने स्तर पर इसका नियमित अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का अंतर्गत भू-विवाद से संबंधित जानकारी एवं निष्पादन के संबंध में जानकारी रजिस्टर में दर्ज करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं/मोहनियां को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचल अधिकारियों/राजस्व कर्मचारियों के द्वारा भू-विवाद के संबंध में कृत कार्रवाई की समीक्षात्मक बैठक नियमित अंतराल पर करते हुए, जिला पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को थाना स्तर पर 107 की कार्रवाई की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि गंभीरवाद में 144 लगाने का प्रस्ताव संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को भी देंगे।
राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ऑनलाइन दाखिल खारिज/ ऑनलाइन परिमार्जन/अतिक्रमण वाद /मुख्यमंत्री जनता दरबार/ सीएम पोर्टल /पीएम पोर्टल पर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं सभी लोक प्राधिकारों को सुनवाई में स्वयं उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा निरंतर करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमणवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु सभी अंचल अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित करेंगे। प्रत्येक सोमवार को इसकी समीक्षा की जाएगी।लोक सेवाओं का अधिकार अंतर्गत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र में समय सीमा के बाहर (एक्सपायर्ड) पाए गए मामलों में नियमानुसार अर्थदंड अधिरोपित करने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया।
सभी विभागाध्यक्ष को अपने-अपने कार्यालय अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी/एलपीए इत्यादि से संबंधित मामलों में शीघ्र माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित किया जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में चल रहे समर कैंप का सतत् भ्रमणशील रहकर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमआर अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 75% सीएमआर प्राप्त किया जा चुका है। सहकारिता पदाधिकारी को ससमय सीएमआर जमा कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जून माह में खाद्यान्न का उठाव शत-प्रतिशत कराया जा चुका है किंतु वितरण अभी 42% की है। जिला पदाधिकारी द्वारा शीघ्र शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि 146 पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण कराया जाना है,जिसमें से 97 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई हेतु भूमि चिन्हित हो चुकी है। जिसमें से 21 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का कार्य पूर्ण हो चुका है और 56 इकाई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शेष बचे 49 अपशिष्ट प्रबंधन इकाई हेतु भूमि चिन्हित होना बाकी है ।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को अपशिष्ट प्रबंधन इकाई हेतु शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायती राज पदाधिकारी को सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार कार्य, कुआं एवं चापाकलों पर सोक्ता/रिचार्ज निर्माण का कार्य ,मुख्यमंत्री ग्राम सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत शेष बचे कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।सामाजिक सुरक्षा शाखा के समीक्षा के क्रम में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन की योजनाओं में लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित करने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक भवन-सह- वर्क शेड निर्माण अंतर्गत कुल 53 स्वीकृत योजनाओं में से 37 का कार्य पूर्ण हो चुका है, और 16 योजनाएं अभी अपूर्ण हैं। जिसमें से 10 योजनाएं टेंडर की प्रक्रिया में है एवं तीन में कार्य प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता ,एलएईओ को तत्काल टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया, कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2008-09 से 2012-13 तक उपलब्ध कराए गए राशि का अभिश्रव अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को तत्काल अभिश्रव एवं उपयोगिता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।मद्य निषेध विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग से संबंध में स्थापित कर निरंतर छापेमारी करने एवं चेकपोस्ट का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु एक्साइज सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया गया।साथ ही ब्रेथ एनालाइजर द्वारा लोगों की जांच को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया । एक्साइज सुपरिटेंडेंट द्वारा बताया गया कि अब तक ब्रेथ एनालाइजर से 180 लोगों को पकड़ा गया है।शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण बालक- बालिकाओं के लिए शौचालय/ विद्यालयों का विद्युतीकरण इत्यादि में लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।मनरेगा-जीविका के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड अंतर्गत जीविका भवन निर्माण सभी प्रखंडों में किया जाना है। किंतु चैनपुर को छोड़कर अन्य प्रखंडों में अभी लेआउट का कार्य नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधितों को संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल लेआउट कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ,जिला सूचना जनसंपर्कपदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
रिपोर्टर