मोहनिया एवं कुदरा थाना क्षेत्र के लूट कांड में शामिल अपराधी कर्मी चढ़े प्रशासन के हत्थे


12:00 बजे रात को कट्टा के बल पर देते थे लूट को अंजाम प्रशासन ने टीम गठित कर सफलता पाई

जिला संवाददाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा ।। थाना के अंतर्गत दिनांक 22 मार्च 2030 को लालापुर ओवर ब्रिज पर रात्रि करीब 12:00 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी कर्मियों द्वारा बारात से लौट रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार कैमरा पर्सन के साथ मारपीट वह हथियार का भय दिखाकर 3 एंड्राइड मोबाइल पर्स में कुछ रुपए एवं एटीएम कार्ड तथा वीडियोग्राफी सहित मोटरसाइकिल अपराधियों के द्वारा छीन लिया गया था।  इस संदर्भ में कुदरा कांड संख्या 176 23, 22 मार्च 2023 को मामला दर्ज किया गया था।  दिनांक 26 मार्च 2023 को अधिकारी गांव से नहर के तरफ एक पिकअप पर सवार डीजे वाले से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मारपीट व हथियार का भय दिखाकर 4 मोबाइल व डीजे का मशीन भी छीन लिया गया था इस संबंध में भी कुदरा कांड संख्या 118 23 धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया था दिनांक 12 2030 को रात्रि में 12:00 बजे देहरा नदी पुल के पास चार अज्ञात अपराधी द्वारा जो अपाची एवं पैशन प्रो मोटरसाइकिल से आए थे । वह मोटरसाइकिल से रजनीश कुमार और राहुल कुमार का मोबाइल एवं ₹10 हजार रुपया छीन लिए थे इस संबंध में कांड दर्ज किया गया है दिनांक 27 को रात्रि में मोहनिया थाना अंतर्गत नूरबारी बहुआरा मिक्स प्लांट के पास सड़क पर काटी रखकर ट्रक को वही चार अज्ञात अपराधी के द्वारा कटका  भय दिखाकर ट्रक चालक से ₹4000 सोने का लॉकेट छीन   गया था इस संबंध में मोहनिया थाना में  को मामला दर्ज किया गया था सभी कांड का उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया  जिसमें रामजी प्रसाद पुलिस निरीक्षक मोहनिया ,दूसरे संजय कुमार थानाध्यक्ष कुदरा, तीसरा पूर्व निरीक्षक संतोष वर्मा डीयू प्रभारी, चौथे में  राकेश रोशन थाना अध्यक्ष सोहन थाना , धर्मेंद्र कुमार मोहनिया, विकास कुमार कुदरा, थाना शामिल किए गए थे गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी कर सभी घटना में चारों अपराधियों को घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा लूटे गए मोबाइल सहित अन्य पदार्थ के साथ चारों अपराधी कर्मियों को प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है बरामदगी में दो देसी कट्टा जो कि घटना में शामिल किया गया था दो मोटरसाइकिल जिसमें एक लूटी गई अपाचे चोरों का पैशन प्रो मोटरसाइकिल 5 ,5 एंड्राइड फोन जिसमें एक लूटी गई शामिल मोबाइल भी है तथा 15 सौ  रुपए नगद बरामद हुआ है।  गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का नाम में रोहित कुमार शर्मा पिता महेंद्र ठाकुर ग्राम खुदरा विजेंद्र यादव ,पिता दद्दन सिंह ,खैरा थाना करोन अगर तीसरे नंबर पर नितेश यादव पिता, दशरथ यादव पनारी थाना शिवसागर तथा चौथे अपराधी में कन्हैया यादव ,पिता अयोध्या यादव पार्क नारी थाना शिवसागर जिला रोहतास के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट