
थाना प्रशासन द्वारा शराब पीने के जुर्म में 4 को किया गया गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 16, 2023
- 220 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा ।। थाना प्रशासन द्वारा शराब पीने के जुर्म में 4 शराबियों को किया गया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक हिरासत में। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के शराबबंदी कानूनों को संकल्पित भाव से पालन करते हुए, शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गुरुवार शाम संध्या गस्ती के दरमियां गुप्त सूचना के आधार पर शराब पीकर हंगामा कर रहे की सूचना पर 4 लोगों को एनलाइजर मशीन से जांच किया गया। शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत उक्त चारों शराबियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार नशेड़ी अरविंद कुमार उम्र 48 वर्ष ग्राम- गजराढ़ी, प्रदीप सिंह उम्र 30 वर्ष पिता रामलाल सिंह ग्राम- भैंसावला, भोलाराम पिता लाल मुनीराम ग्राम- लालापुर सभी कुदरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं वही राजू सिंह उम्र 34 वर्ष पिता अवधेश सिंह ग्राम अतरौलिया थाना मोहनिया के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर