
बाइक चोरी में भगवानपुर पुलिस ने दो यूवक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 16, 2023
- 140 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भगवानपुर ।। थाना क्षेत्र के मातर नाहर बेतरी रोड से 12/6/ 23 को मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना को लेकर भगवानपुर पुलिस के त्वरित कार्रवाई करते हुए तो मोटरसाइकिल चोरों को भगवानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। केस के इंचार्ज श्वेता कुमारी एसआई ने बताया कि मातर नाहर से हुई मोटरसाइकिल की चोरी मुनीब बिंद उर्फ मनीष कुमार उम्र 22 वर्ष पिता मखु बिंद ग्राम उमापुर थाना भगवानपुर दूसरा रामाशंकर यादव उर्फ बिडियम शंकर यादव 18 वर्ष पिता रामानाथ यादव उमापुर को गिरफ्तार किया गया। रामसनेही बिंदु ने 13/6 को चोरी हुई मोटरसाइकिल की आवेदन थाने में दिए थे। जिस पर भगवानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 दिन में मोटरसाइकिल चोरी का उद्भेदन किया। तथा चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो बाइक को बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया को पूरी कर दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर