जिला परिषद की सामान्य बैठक में दिया गया निम्न दिशा निर्देश

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। भभुआं समाहरणालय दिनांक -17/06/2023 को जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह की अध्यक्षता में की गई सामान्य बैठक, दी गई निम्नवत दिशा निर्देश। उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद द्वारा सभी माननीय जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।उसके उपरांत बारी-बारी से सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्षा द्वारा दाखिल-खारिज/परिमार्जन/ रसीद/आरटीपीएस काउंटर इत्यादि के लंबित मामलों के शीघ्र के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया। साथ ही जिला परिषद सदस्यों द्वारा तालाब के पिंड से भूमिहीन को बिना भूमि दिए विस्थापित करने का मामला उठाया गया। अध्यक्षा द्वारा नियमानुसार भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने के उपरांत ही विस्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला परिषद सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र के बंद रहने, स्वास्थ्य की सुविधा सुचारू करने, दवा वितरण, ओपीडी इत्यादि से संबंधित मामलों को उठाया गया।अध्यक्षा द्वारा सिविल सर्जन को तत्काल सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा विभाग अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की गई। इसके साथ साथ जिला अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन की स्थिति की जांच कराने की भी मांग की गई। उक्त में डीपीओ आईसीडीएस को सूची उपलब्ध कराने एवं जांच कराने हेतु निर्देशित किया गया।सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा लंबित पेंशन के मामलों की जानकारी सूची के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु  सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा से अनुरोध किया गया। अध्यक्षा द्वारा मांग किए गए सूची उपलब्ध कराते हुए पेंशन संबंधी लंबित सभी मामलों को शीघ्र निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला परिषद सदस्यों द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु सहायक निदेशक से अनुरोध किया गया।आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय जिला परिषद सदस्यों द्वारा राशन कार्ड संबंधी लंबित आवेदन के शीघ्र निस्तारण हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी से अनुरोध किया गया। साथ ही कई जिला परिषद सदस्यों द्वारा पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुकों को राशन कम देने संबंधी शिकायत की गई। साथ ही आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया।अध्यक्षा  द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदारों की जांच कर लाइसेंस रद्द करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने और लंबित सभी मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी माननीय जिला परिषद सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय की राशि देने में लाभुकों को हो रही परेशानी के संबंध में जिला उद्योग महाप्रबंधक को बताया गया। अध्यक्षा द्वारा आ रही परेशानी को दूर करने एवं लाभुकों को नियमानुसार द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि शीघ्र देने हेतु निर्देशित किया गया।शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जर्जर हो चुके विद्यालयों की मरम्मती सुनिश्चित करने, एमडीएम के संबंध में, विद्यालयों में डेस्क/बेंच की व्यवस्था करने, शौचालय इत्यादि के संबंध में सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बात रखी गई।अध्यक्षा द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। पीएचईडी की समीक्षा क्रम में सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र अंतर्गत चापाकलों के खराब होने एवं नल जल की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के संबंध में शिकायत की गई। साथ ही अधौरा प्रखंड में पीने का पानी की कमी के बारे में बताया गया।अध्यक्षा द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को चापाकलों की मरम्मती सुनिश्चित करने एवं अधौरा प्रखंड में टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में  सदस्यों द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं किसानों को ससमय खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई।अध्यक्षा द्वारा योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने एवं नियमानुसार खाद का वितरण सुनिश्चित करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा सभी प्रखंडों में कार्यरत वेटरनरी डॉक्टर, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्ध दवाओं की सूची देने के संबंध में मांग की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा उक्त के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्यों द्वारा बिजली बिल सुधार संबंधी मामलों एवं जर्जर तार को बदलने के संबंध में मांग की गई। साथ ही कृषि फीडर योजना अंतर्गत आवेदन किए गए स्थलों पर ट्रांसफार्मर लगाने एवं बिजली कनेक्शन देने की भी मांग उठाई गई।अध्यक्षा द्वारा संबंधित को उक्त में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा की जा रही तालाब की खुदाई की सूची की मांग की गई एवं योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगे होने के संबंध में शिकायत की गई। साथ ही लगभग सभी तालाब खुदाई वाले स्थलों पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी बेचने के संबंध में शिकायत की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने एवं मिट्टी बेचने की शिकायत की जांच करने हेतु कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया।ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में सड़क की गुणवत्ता का ध्यान रखने हेतु सदस्यों के द्वारा अनुरोध किया गया। साथ ही मेंटेनेंस का कार्य भी मानक अनुरूप करवाने हेतु अनुरोध किया गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा दोनों कार्यपालक अभियंता को उक्त में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।भूमि संरक्षण विभाग की योजना की समीक्षा के क्रम में  सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सूची उपलब्ध कराने हेतु सहायक निदेशक भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट