बाइक चोरी मामले में भगवानपुर पुलिस ने उमापुर गांव से दो चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 17, 2023
- 262 views
संवाददाता सिंगासन सिंह यादव
भगवानपुर ।। थाना क्षेत्र के मुंडेश्वरी धाम से 12/6/ 2023 को एक हीरो सुपर बाइक की चोरी हो गई थी। जिस चोरी का रिपोर्ट 13/6/ 2023 को रामसनेही बिंद के द्वारा भगवानपुर थाने में लिखित आवेदन di गई । केस के इंचार्ज S.I. श्वेता कुमारी ने बताया कि हीरो सुपर मोटरसाइकिल की चोरी दो लोगों ने मिलकर किया जिसमें एक का नाम रामाशंकर यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 18 साल तो दूसरा मनीष कुमार उर्फ मनीब बिंद पिता मखु बिंद था। जिस पर भगवानपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोनों को बाइक हीरो सुपर सहित पकड़ लिया गया । केस का पीसी आज एसडीपीओ शिव शंकर कुमार व थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद व केस की इंचार्ज श्वेता कुमारी भगवानपुर थाने मे किया गया। पिसी के दौरान S.d.p.o शिव शंकर कुमार ने बताया कि चोर को उसके घर से पकडा गया। और चोर रामाशंकर यादव ने कबुल किया कि हिरो सुपर बाइक मे अपना चाभी डाल कर हमदोनो ने बाइक को लेकर घर आ गए।आज sdpo शिव शंकर कुमार के सामने s.i. श्वेता कुमारी ने मेडिकल जांच करा कर न्यायिक हिरासत मे भेज दीया।
रिपोर्टर