
बिजली कटौती की मार, हिटवे की मार से जानता हो रही बीमार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 17, 2023
- 152 views
संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता
दुर्गावती, कैमूर ।। एक तरफ सरकार के द्वारा हिटवे के तहत घर से निकलने की चेतावनी जारी की गई है तो दूसरी तरफ रात और दिन बिजली सप्लाई का दंश झेल रही जनता अस्पतालों की तरफ दिन प्रतिदिन सफर कर रही है। बिहार सरकार के मौसम विभाग के द्वारा कैमूर जिले को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है वहीं अन्य जिलों को भी एलो और पीले जोन में बांट दिया गया है ।लेकिन इस बीच गर्मी से राहत के लिए बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार के लिए चुनौती बन गया है। बिजली सप्लाई पर न सरकार का ध्यान है न सरकारी किसी भी पदाधिकारी का न किसी नेता मंत्री का। वही हिटवे में भीषण गर्मी की त्रासदी झेल रही जनता बिजली विभाग के उदासीन रवैया और लापरवाही के कारण जनता के दुख हो दुना कर दे रही है। रात हो या दिन हिटवे के बीच बिजली का आना और जाना एक आम बात हो गया है। रात हो या दिन दोनों समय में जनता सो नहीं पा रही हैं जिस कारण से छोटे बच्चे और बुजुर्ग अस्पतालों की सफर कर रहे हैं। रात की बिजली कटौती से सोना दुभर हो गया है। बिजली विभाग संबंधित अधिकारी रात में बिजली उपभोगता का फोन रिसीव नहीं करते जो लापरवाही का एक बड़ा नमूना है। किसानों के द्वारा लगाए गए मुंह उड़द की फसल सब्जी की खेती और डाले गए घान के बिचड़े बुरी तरह से झुलस रहे हैं। खेतों में कितनी सब्जियां तो हिटवे की बली चढ़ गई जो बिजली विभाग के घोर लापरवाही को दर्शाता है। बिजली का आने और जाने कोई समय निर्धारित नहीं है। बिजली आती भी है तो कभी कम कभी तेज जिससे घर में लगे कूलर और पंखे जल जा रहे हैं। कल्याणपुर सब स्टेशन का इन दिनों बिजली कटौती चरम सीमा पर है कब आयेगी कब जायेगी भगवान भरोसे आखिरकार इस हिटवे की मार से बीमार बुजुर्ग बूढ़े बच्चे हो रहे है परेशान तो जिम्मेवार कौन है।
रिपोर्टर