ट्रेन से यात्री की जान बचाने वाले आरपीएफ जवान को किया गया सम्मानित

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। मोहनिया से निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश बाबा ने भभुआ रोड स्टेशन के आरपीएफ जवान कैसर जमाल खान को अपनी जान की परवाह किए बगैर एक यात्री को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर कटने से उसकी जान बचाने वाले जवान को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट करते हुए सुरक्षा बल को  पुस्तक देकर सम्मानित किया गया है इस मौके पर आरपीएफ के चौकी प्रभारी के अलावे जवान मौजूद रहे गौरतलब हो कि पिछले 31 जनवरी 2023 को प्लेटफार्म संख्या तीन पर 2 बचकर 40 मिनट पर पुरी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भभुआ रोड स्टेशन पर  ठहराव हुआ था ट्रेन के रुकने के बाद यात्री ट्रेन पर चढ़ने उतरने लगे इसी क्रम में झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र के सारूवाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय किशुन महतो का पुत्र खिरोधर महतो अभी ट्रेन के बोगी में चढ़ने की कोशिश करने लगा था इसी दौरान समय पूरा होने के बाद ट्रेन को सिंगल मिलते हैं ट्रेन जैसे ही अपने गंतव्य स्थान की ओर चल पड़ी उसी क्रम में यात्री ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था इसी बीच हाथ अचानक फिसल गया और ट्रेन की बोगी के हैंडल में उसका हाथ फस गया और घसीटाने लगा इसी दौरान आरक्षी जमाल खान भी अपनी ड्यूटी मे थे देखने के बाद  50 मीटर की दौड़ लोगों लगा कर यात्रिंकी जान बचाने में कामयाब रहे उन दिनों में चर्चा का विषय बना हुआ था जिसके कुशलतापूर्वक को देखते हुए का फैसला लेते हुए सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सेना के लोगों के साथ स्टेशन पहुंचकर फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए बधाई दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट