
युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी के जन्म दिवस पर भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा का किया गया शुभारंभ
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 18, 2023
- 132 views
चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड से युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा, राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा का किया गया शुभारंभ। आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का 19 जून को जन्मदिन है। जिस अवसर पर कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष सुचीत पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के द्वारा, भारत जोड़ो नफरत छोड़ो यात्रा का शुभारंभ चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह व रामपुर प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार के द्वारा, संयुक्त रुप से फीता काटकर रोहतास एवं कैमूर जिला के मध्य भाग चेनारी प्रखंड अंतर्गत लांजी पुल के पास से किया गया। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए भभुआ विधानसभा प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा के द्वारा बताया गया कि यह यात्रा दुर्गावती नदी को पार करते हुए सवार, झाली, बहेरी, पानापुर के रास्ते रामपुर ब्लाक होते हुए भभुआं शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय तक जाएगा।जिसका 19 जून को एक सभा के माध्यम से समापन किया जाएगा। उक्त यात्रा में भभुआ विधानसभा अध्यक्ष विकास मिश्र, देवेंद्र यादव, नीरज कुमार, अरुण राम, मुलायम यादव, भैरव यादव, पंकज प्रजापति, आकाश मिश्र, विजैमल कुमार, अनुज यादव इत्यादि सम्मिलित हैं।
रिपोर्टर