लू लगने से दो ट्रक चालक ने तोड़ा दम

पिंटू तिवारी कि रिपोर्ट

दुर्गावती ।। कड़ी धूप ने दो ट्रक चालकों की ले ली जान। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनमोल होटल और कर्मनाशा के पास से दो ड्राइवरो का शव दो जगहों से पुलिस ने बरामद की। एक का शव अनमोल होटल के पास से तो दुसरा  कर्मनाशा के पास गाड़ी में गंभीर रूप से बीमार पाया गया। मिली खबरों के मुताबिक दुर्गावती पुलिस को जब सूचना मिली कि एक ड्राइबर कर्मनाशा के पास अपने ट्रक में गंभीर रूप से बीमार है तो त्वरित करवाई करते हुए एंबुलेंस की मदद से उसे दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया ।जहा से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए भभुआ भेज दिया ।लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय ड्राइवर ने रास्ते में ही दम तोड दिया। मृतक चालक मुन्नालाल पटेल ग्राम मेंहदीपुर थाना अहिरौरा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है।तो वही दूसरा ट्रक चालक राष्ट्रीय राज मार्ग पर ही अनमोल होटल के पास गाड़ी में ही मृत पाया गया। जिसका नाम शाम सहाय ग्राम करौजा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश बताया जाता है । बातचीत के क्रम में पता चला की अति धूप से ही लोगों की मौत का कारण लगता है । पुलिस के द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलते ही दुर्गावती थाने पहुंचे मृतकों के परिजनों के द्वारा पंचनामा कर शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट