सोमवार को जिला मुख्यालय सभाकक्ष में की गई समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी ने दिया कई दिशा-निर्देश

संवाददाता-: अमित कुमार गुप्ता


भभुआ, कैमूर ।। सोमवार को जिला मुख्यालय सभाकक्ष में जिलें के सभी वरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक की गई, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कई बिंदु पर दिशा-निर्देश दिया। राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में दाखिल खारिज/ऑनलाइन परिमार्जन/अतिक्रमण वाद/मुख्यमंत्री जनता दरबार/सीएम पोर्टल/पीएम पोर्टल पर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु सभी संबंधित मामलों को वरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ बंदोबस्त कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक के क्रम में बंदोबस्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रपत्र-5 के लेखन से संबंधित कुल राजस्व ग्रामों की संख्या 1700 है, जिसमें से 303 राजस्व ग्रामों का प्रपत्र-5 का लेखन किया जा चुका है। अवशेष मामलों में प्रखण्ड अंचलाधिकारी को बंदोबस्त पदाधिकरी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम 50 मौजों का प्रपत्र-5 का लेखन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि सीएम डैशबोर्ड अंतर्गत कुल प्राप्त 4032 मामलों में से 3988 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। जबकि मद्य निषेध विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग से संबंध स्थापित कर निरंतर छापेमारी करने एवं चेकपोस्ट का सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने हेतु एक्साइज सुपरिटेंडेंट को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया। अवैध खनन रोकथाम/ ओवरलोडिंग ट्रक के रोकथाम के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट