गांव गांव में प्रचार प्रसार के लिए प्रखंडों से रवाना किए जाएंगे सारथी रथ : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन ने की जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की तैयारियों की समीक्षा

- 11 से 30 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा

बक्सर।। जिले में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। जिसके उपलक्ष्य में 11 से 30 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों व समीक्षा के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद सिन्हा ने जिला स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक के द्वारा सुखी परिवार हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र पर लड़की की शादी, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का महत्व इत्यादि विषयों पर जन जागरण हेतु प्रचार प्रसार के लिए सारथी रथ को 11 जुलाई के दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया। यह रथ गांव-गांव में जाकर जन जागरण का कार्य करेगा।

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 27 जून से 10 जुलाई तक प्रखंड स्तर पर आशा कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर महिला पुरुष समानता, स्वस्थ जीवन हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद, एवं दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का अंतर इत्यादि विषयों पर जन जागरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध बास्केट ऑफ चॉइस से योग्य दंपतियों को अवगत कराया जायेगा तथा अस्थाई सेवाएं भी हाथों-हाथ उपलब्ध करायी जाएंगी।

गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी :

बैठक में बताया गया कि परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस में माला एन दैनिक गर्भनिरोधक गोलियां,  इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा 3 महीने के लिए लगाई जाने वाली गर्भनिरोधक सुई, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी इत्यादि अस्थाई साधन तथा महिला एवं पुरुष नसबंदी जैसे परिवार नियोजन की स्थाई विधियां शामिल है। 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है, इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रत्येक प्रखंड में परिवार कल्याण मेला का होगा आयोजन :

कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक प्रखंड में अंतर विभागीय संबंध में बैठक का आयोजन किया जाना है, विश्व जनसंख्या दिवस के दिन प्रत्येक प्रखंड में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया जाना है तथा जागरूकता हेतु साइकिल रैली चौपाल इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। ग्राम स्तर पर लाभार्थियों से सीधा संपर्क करने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी क्षेत्र में सास बहू बेटी सम्मेलन का भी आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर एवं अनुमंडल अस्पताल हेतु लक्ष्य निर्धारण किया गया है और सभी सदस्य द्वारा लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह, डीपीएम मनीष कुमार, आरपीएम पीयूष रंजन, डीसीएम हिमांशु सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक व काउंसलर शामिल रहे।

बढ़ाई जाएगी पुरुषों की सहभागिता : सीएस

जिले में अब तक चलाए गए परिवार स्थिरता पखवाड़ा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की सहभागिता अधिक देखने को मिली है। जिसे अब बराबर करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके लिए सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने पर विशेष बल दिया जाएगा। साथ ही, प्रखंड स्तर पर पुरुषों की सहभागिता का अनुश्रवण किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीसीएम की होगी। - डॉ. सुरेश चंद सिन्हा, सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति, बक्सर

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट