
उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल,बिजली कटौती ने भी बढ़ाई परेशानी
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 11, 2023
- 181 views
शशिकांत शुक्ल की रिपोर्ट
मोहनिया कैमूर।। मोहनिया थाना क्षेत्र में मौसम अपना रंग दिखाने लगा है।उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। गर्मी के कारण वे पसीने से तर बतर हैं। हालांकि, पिछले दिनों की तुलना तापमान जरूर बढ़ा हुआ है, लेकिन वह लोगों के लिए नाकाफी है।वहीं बिजली कटौती ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है।पिछले करीब एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। एक दिन पहले हुई बारिश से उम्मीद की किरण बंधी थी कि अब लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बारिश के बाद उमस का दौर शुरू हो गया। इससे लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। सुबह से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है। दोपहर में तो उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। वहीं जैसे जैसे सूरज का पारा चढ़ता है वैसे वैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता चला जाता है। तेज चिलचिलाती धूप में घर से बाहर निकलना दूभर हो रहा है।गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि दिन ढल जाने के बाद भी लोग उमस से बेहाल रहते हैं। वहीं मंगलवार को बिजली कटौती ने परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी।चौरसिया फीडर के जेई रमाकांत पटेल ने बताया कि लोड अधिक होने की वजह से बिजली की ट्रिपिंग हो रही है।
रिपोर्टर