प्रखंड सभागार में हुआ बैठक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान हेतु किया गया चर्चा

सुचित पांडेय की रिपोर्ट


रामपुर ।। प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पाठक के नेतृत्व में दिनांक 14/7/23 को किया गया बैठक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान हेतु किया गया चर्चा। ग्राम पंचायत खरेंदा, बड़कागांव,अमाव में निर्माण हो रहे अवशिष्ट प्रबंधन को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। और स्वच्छता superwiser को निर्माण हो रहे सोक पिट,नाली आउटलेट,जक्शन चैम्बर को प्रति दिन अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के मुखिया गण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट