मोहनिया पुलिस ने एक सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार कार जब्त

शशिकांत शुक्ल की रिपोर्ट


मोहनिया कैमुर।। मोहनिया पुलिस शराब तस्करों के विरुद्ध लगतर कार्रवाई कर रही है।पुलिस ने शनिवार को एनएच दो स्थित समेकित चेकपोस्ट से एक सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कार सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समेकित  चेकपोस्ट से मद्य निषेध विभाग के द्वारा प्रतिदिन की तरह यूपी से आने वाले छोटे वाहनों की जांच की जा रही थी तभी जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रही कार को रोककर जांच की गई तो कार के अंदर सीट से एक सौ लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया मध निषेध पुलिस ने शराब के साथ साथ कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर  डीएल 8 सी आर 4888 अंकित था जिसे जप्त कर लिया गया वही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर मोहनिया पुलिस को सौंप दिया गिरफ्तार तस्करो में दशरथ राम का पुत्र राम कुमार राम,अरुण कुमार सिंह का पुत्र अमरेंद्र सिंह, भुनेश्वर सिंह का पुत्र विकास सिंह बताया गया है तीनों तस्कर लोहार थाना बड़हरा जिला भोजपुर के बताए जाते है। इस संबंध में मोहनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शराब के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट