मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार

जिला संवादाता चंद्र भूषण तिवारी

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा मोटरसाइकिल सवार की मौत के मामले में, ट्रक चालक को किया गया गिरफ्तार भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया, कि विगत शुक्रवार को थाना क्षेत्र के कुदरा परसथुआं मार्ग पर पीपर मोड़ के समीप, ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार थाना क्षेत्र के गंगलिया ग्राम वासी दानिश अंसारी पिता नईम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गया था। जिस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया, जिसे रविवार को स्वास्थ्य जांच के उपरांत जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार चालक सईद अहमद उम्र 40 वर्ष पिता मोहम्मद शरीफ ग्राम-ढकवा, थाना-लिलापुर, जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट