कैमूर भाजपा ने किया श्रद्धांजलि अर्पित दिया एक दिवसीय धरना

कैमूर ।। भभुआं समाहरणालय के समक्ष कैमूर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा,पटना में लाठीचार्ज में हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही  बिहार सरकार द्वारा लाठीचार्ज के दौरान हुई मौत से आहत भाजपा कैमूर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरने का आयोजन किया करते हुए, कड़ी भर्त्सना किया गया।  बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए कहा गया कि आखिरकार निरंकुश सरकार द्वारा हत्याओं का नृशंस दौर कब तक चलेगा? शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा कब मिलेगा? इन सभी विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सचिव शिशिर चौबे, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिन्द, विधायक अशोक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी श्रद्धांजलि सभा में शिरकत किए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट