ई-रिक्शा पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

कैमूर ।। जिला के रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलांव थाना क्षेत्र के एकवनी तीन बिमा के पास ई रिक्शा पलटने की वजह से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार पटना ग्रामवासी बिजेंद्र शर्मा उर्फ टिंकू उम्र 32 वर्ष पिता बैजनाथ शर्मा बेलांव में सैलून चलाते हैं। जो की प्रतिदिन की भांति पटना गांव से बेलांव ई रिक्शा से आ रहे थे। तब तक एकवनी तीन बीमा के पास पहुंचते ही ई-रिक्शा पलट गया, जिससे कि एक व्यक्ति सहित दो महिला घायल हो गई। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा औपचारिक इलाज करने के उपरांत, बिजेंद्र शर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए समुचित इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की इलाज जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट