
मुहर्रम त्योहार के अवसर पर थाना परिसर में हुआ शांति समिति की बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 17, 2023
- 193 views
जिला संवाददाता कैमूर से चन्द्रभूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना परिसर में इस्लामिक त्योहार मुहर्रम के अवसर हुआ शांति समिति की बैठक दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश।आपको बताते चलें कि इस्लामिक त्योहार मुहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुदरा थाना परिसर में, थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति का बैठक किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि त्योहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है इसे मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाएं, उपस्थित गणमान्यों से विचार-विमर्श के उपरांत यह दिशा निर्देश दिया गया, कि समय से पहले सभी को मोहर्रम के जुलूस हेतु, प्रशासन से सहमति पत्र लेना जरूरी है। जिसके लिए मुहर्रम समिति के सदस्यों का समूह फोटो आवश्यक है। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा मुहर्रम का जुलूस ससमय निकालना होगा। किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। यदि किसी भी तरह का किसी को कोई संदिग्ध नजर आए तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें। प्रशासन की ओर से पूर्ण रूप से सहयोग दिया जाएगा। नियम के विरुद्ध कार्य करने पर प्रशासनिक कार्यवाही किया जाएगा। उक्त अवसर पर एसआई मोहम्मद शेरशाह, एएसआई गजेंद्र प्रसाद, कांग्रेस पार्टी कैमूर के पूर्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, घटाव पंचायत के मुखिया श्री भगवान पासवान, देवराज कलां खुर्द पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर यादव, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, भदौला पंचायत के सरपंच दिलीप सिंह, नगर पंचायत कुदरा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल, नेवरास पंचायत के सरपंच राजेश राम व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही मुहर्रम समिति के सदस्य व थाना अंतर्गत कार्यरत प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहें।
रिपोर्टर