
स्कूली बच्चियों ने एमडीए को सफल बनाने में सहयोग देने की ली शपथ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 18, 2023
- 145 views
आरा ।। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू होने वाला है। इस क्रम में हाल ही में नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) का कार्य संपन्न हुआ है। अब एनबीएस की रिपोर्ट के आधार पर ही जिले में एमडीएम अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में अब जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। जिसमें लोगों को एमडीए अभियान और इसके फायदों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्थान भी इस अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं। एमडीए को लेकर प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) की टीम भी इस जागरूकता अभियान में शामिल है। जो शहरी के साथ साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को फाइलेरिया और एमडीए की जानकारी दे रही है। अभियान के पहले चरण में जिला मुख्यालय स्थित जैन कन्या पाठशाला व अमीर चंद गर्ल्स हाई स्कूल में स्कूली छात्राओं का उन्मुखीकरण करते हुए उन्हें एमडीएम की दवा खाने और अपने परिवार के लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
स्कूल में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाए गए वीडियो :
पीसीआई की जिला मोबिलाइजेशन समन्वयक जुलेखा फातमा खान ने बताया कि दोनों स्कूलों में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को पहले फाइलेरिया, उसके लक्षणों की पहचान, बचाव व इलाज से संबंधित वीडियो और प्रजेंटेशन दिखाए गए। जिसमें उन्हें बताया गया कि फाइलेरिया मच्छर से होने वाली एक संक्रमण रोग है। जिसका समय पर इलाज नहीं होने से यह रोग संक्रमित मरीज को दिव्यांग भी बना सकता है। पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को फाइजेरिया के विभिन्न स्टेज की भी जानकारी दी गई। तत्पश्चात स्कूली बच्चियों को एमडीएम अभियान के दौरान दी जाने वाली दवाओं अल्बेंडाजोल और डायथाइलकार्बामाज़िन (डीईसी) दवा के संबंध में बताया गया कि ये दवाएं सभी को उनके उम्र के अनुसार खिलाई जानी है। सबसे जरूरी बात यह कि सभी दवाएं लाभार्थियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के समक्ष ही खानी है।
बच्चियों ने ली शपथ फाइलेरिया को मिटाने में करेंगी सहयोग :
इस दौरान सभी से अपील की गई कि वह 10 फरवरी को दवा का सेवन अवश्य करें। साथ ही अपने परिवार और पड़ोसियों को भी इस दवा के महत्व के बारे में बताते हुए अवश्य सेवन कराएं। दवा कैसे और कितनी मात्रा में खानी है, इसके विषय में भी जानकारी दी। स्कूली बच्चियों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम और एमडीए अभियान में सहयोग करने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित करने का आश्वासन दिया। जिला मोबिलाइजेशन समन्वयक जुलेखा फतमा खान ने बताया कि ये कार्यक्रम अब पूरे जिले में चलाए जाएंगे। जिसके अंतर्गत गांव कस्बों के साथ साथ शहरी इलाकों में भी लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम और एमडीए की जानकारी देते हुए उन्हें दवाओं के सेवन के लिए जागरूक और प्रेरित किया जाएगा।
रिपोर्टर