12 वर्षीय किशोरी की हुई मौत

जहरीले सांप ने काटा झाड़ फूंक के चक्कर में पड़े परिजन

भभुआ  कैमुर ।। भभुआ प्रखंड के महुआ पंचायत ग्राम बलुआ में 12 वर्षीय किशोरी काजल कुमारी का जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई ।जहरीले सांपों की काटने की बात तो समय-समय पर मिलते रहता है लेकिन इलाज के अभाव में 100 में से 90 लोग मौत के शिकार हो जाते हैं ।जहां हमारा भारत चांद पर जाने की बात कर रहा है वही पर आज भी लोग सांप के काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़कर   अपनी जान गवा देते  हैं और बाद में रोने धोने के सिवा कुछ नहीं रह जाता है सरकार को इस बात पर भी पहल करना चाहिए एवं सोशल मीडिया एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से गांव-गांव में यह प्रचार प्रसार करवाना चाहिए कि लोग सांप काटने पर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े इलाज के लिए अस्पताल का रुख करें एवं सही समय पर इलाज करवाएं। 

बता दें  कि काजल कुमारी  अरविंद  पासवान की पुत्री थी जो की सिवान में गई हुई थी । जिसको जहरीले सांप ने काट लिया झड़फूंक के चक्कर में किशोरी की जान चली गई बता दें की किशोरी को साँप काटने के बाद परिजनों द्वारा कई जगह झांडफूंक कराया गया और हालत बिगड़ती देख बच्ची को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्साकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए वाराणशी रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे ही किशोरी ने दम तोड़ दिया।अभी भभुआ सदर अस्पताल में उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है जहां सूचना मिलते ही मौके पर जिला परिषद सदस्य कैमूर विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे और परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए और हर तरह से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहे वहीं इस मौके पर क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग जुटे हैं जिसमें राशिद खान,रवि प्रकाश पाठक, कृष्णा यादव व पंचायत के आसपास के लोग मौजूद रहे विकास सिंह ने नम आंखों से बच्ची को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया और  जिला परिषद विकाश सिंह ने कहा कि सरकार से मिलने वाली अनुदान की राशि परिवार को दिलाई जाएगी क्योंकि परिवार बहुत ही गरीब है और उसका लाभ जो भी है अनुदान मिलता है मृतक के परिजनों को दिलाया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट