तीन मोटरसाइकिल बरामद दो चोर गिरफ्तार अनुसंधान में पुलिस को और भी भेद खुलने की उम्मीद

जिला संवाददाता चंद्र भूषण तिवारी 


कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा दो, चोरों को गिरफ्त में लेकर अभी तक तीन मोटरसाइकिल बरामद करते हुए, अनुसंधान जारी है, चोरों से और भी भेद खुलने की है उम्मीद। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रशासन द्वारा वाहन चोरी व वाहन की घटना दुर्घटना की रोकथाम के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिस क्रम में मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट संदीग्ध होने की आशंका के तहत चालक को गिरफ्त में लिया गया। चालक से जांच पड़ताल के क्रम में मालूम पड़ा की उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है। प्रशासन द्वारा अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अपराधी के शिनाख्त पर शनिवार देर रात तक एक अन्य मोटरसाइकिल के साथ एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन द्वारा दूसरे आरोपी से पूछताछ के क्रम में रविवार के दिन आरोपीयों के शिनाख्त पर एक और मोटरसाइकिल बरामद किया गया। थाना प्रशासन को अपराधियों से अभी और भी भेद खुलने की उम्मीदों के साथ अनुसंधान जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट