चैनपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से सिगासन यादव 


चैनपुर ।। कैमूर थाना क्षेत्र विउर पंचायत से गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया है उक्त वारंटी पूर्व के केस में फरार चल रहा था की चैनपुर थाना की पुलिस  बल के साथ विअर गांव पहुंची जहां वारंटी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस बल के जवानों ने उसको गिरफ्तार करके चैनपुर थाना लाया वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार वारंटी जफर साह उर्फ बुधु साह पिता अली हसन शाह ग्राम विउर का रहने वाला है जो की पूर्व के केस में फरार चल रहा था वही चैनपुर पुलिस बल टीम के जवानों ने विउर जाकर उसको गिरफ्तार करके लाया गया है उक्त वारंटी को चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य में मेडिकल कराकर उसको भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट