
जिले के टॉप टेन में दूसरे स्थान का अपराधी गुरु चरण चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 31, 2023
- 153 views
रामगढ़ के व्यवसाययों से रंगदारी मांगना गुरुचरण चौधरी को पड़ा महंगा पुलिस ने जमानिया से किया गिरफ्तार
रामगढ़ से मिलन कुमार सिंह की रिपोर्ट
रामगढ़ ।। रामगढ़ थाना क्षेत्र के आकोली गांव के गुरु चरण चौधरी को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में जमानिया से गिरफ्तार किया है आपको बता दे की पूर्व में विजयमल चौधरी को गुरु चरण चौधरी ने अंबेडकर जयंती मनाते वक्त गोली मारी थी उसके बाद उनके जीजा रामनिवास चौधरी अमीन पर रामगढ़ थाना से मजहब 400 मीटर दूर दैईतरा बाबा के पास गोलियों से भून डाली थी उसके बाद लगातार रामगढ़ की व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आ रहा था आपको बता दे की संजय चौधरी से रंगदारी मांगी गई थी उन्होंने पुलिस के सहयोग लेते हुए रंगदारी मांगी हुई रकम को जमानिया पहुंचने की बात कही पुलिस ने रामगढ़ से किराए पर एक प्राइवेट स्कॉर्पियो लिया और रंगदारी की मोटी रकम को लेकर जमानिया में पहुंच गया जमानिया के शराब भट्टी पर रंगरोलिया मनाते हुए पुलिस ने एक कट्ठा और दो जिंदा करतूत के साथ गिरफ्तार कर लिया वहीं कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले के टॉप टेन में दूसरा स्थान अपराधी गुरु चरण चौधरी का था जिसको पुलिस के सूझबूझ से गिरफ्तार किया गया है जो रामगढ़ पुलिस और जिला के पुलिस के लिए सर दर्द बना था वहीं पर कैमूर एसपी ने बताया कि अभी गुरु चरण चौधरी कई राज खुले हैं आगे की कार्रवाई चल रही है ।
रिपोर्टर