
श्रीमान रघुनाथ दास प्रभु जी महाराज अष्टमी के उपल्छ्य में कृष्ण भगवान के लीला का कराया अमृत पान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 08, 2023
- 129 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर क्षेत्र के इस्कॉन नामहट् सेंटर हाटा राम जानकी मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय श्री कृष्ण महोत्सव व भागवत कथा के भव्य आयोजन के मौके पर कथा व्यास इस्कॉन के श्रीमान रघुनाथ दास प्रभु जी महाराज ने अपने संगीतमय प्रवचन के दौरान कहां की आप प्रभु के श्री चरणों में सर्वत्र सौंप दीजिए। श्री हरि गज के पुकारने पर दौड़े आए, देवकी वासुदेव जी के पुत्र बनना स्वीकार किया, ,सुदामा जी के तीन मुट्ठी चावल के बदले तीनों लोक देने वाले ऐसे दयालू श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा पूर्वक चित लगाकर भजन कीर्तन, प्रचार प्रसार करते हैं तो,आपका जीवन हमेशा सुखमय रहेगा। प्रभु श्री कृष्ण के जन्म का अति सुंदर तरीके से वर्णन करते हुए कहा कि संतो के साथ सत्संग से सहज तरीके से प्रभु श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान श्रेया सोनी, मोना श्रीवास्तव सहित कई बच्चियों ने गोपिया बनकर अति सुंदर तरीके से प्रभु श्री कृष्ण के कई भक्ति गीत संगीत पर नृत्य किया।
रिपोर्टर