
चैनपुर बौरई सिवाना के नाहर में एक अज्ञात युवती का मिला शव
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 28, 2023
- 201 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
कैमूर ।। चैनपुर थाना अंतर्गत केवा नाहर से आगे बौरई मुंडेश्वरी मंदिर की ओर जाने वाली नाहर पर किसी अज्ञात महिला का शव नाहर किनारे पानी में फेंका हुआ पाया गया है। जहां यह सुबह में भैंस चराने वाले चरवाह ने शव को नाहर में देखा तो सन रह गया और वहां देखते ही इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई है और लोगों में चर्चा था कि यह दूसरी घटना है यहां इससे पूर्व में भी एक को मार कर इसी तरह का फेंक दिया गया था जहा इसकी सूचना चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार को मिली तो अध्यक्ष रणवीर कुमार ने तत्काल घटना स्तर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम करने के लिए ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम करा कर अभी शव को 72 घंटा के लिए पुलिस के गिरफ्त में रहेगा मृतक की पहचान नही होने पर पुलिस को अपने ही से दाह संस्कार करगी इस सम्बंध में संवाददाता से चैनपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार से बात हुई लेकिन शव का पहिचान नही हुआ था चैनपुर पुलिस इसकी छान बीन में जुटी है।
रिपोर्टर