पानी में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत

जिला संवाददाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी

कैमूर ।। जिला के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौड़ी गांव में पानी में डूबने से एक युवक की हुई मौत‌। मीली जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना क्षेत्र के बिलौड़ी गांव में, एक 20 वर्षीय युवक गांव के समीप पानी से भरें गड्ढे में गिर गया। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा आनन फानन में गड्ढे से निकालते हुए इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के क्रम में पाया गया, कि व्यक्ति की मौत हो चुका है। प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। जहां अन्त्य परीक्षण के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक कृष्णा सास पिता बसंत साह बताया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट