दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी के रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा परसथुआं मार्ग कानडीहरा मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की हुई मौत। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के कारहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसड़ा ग्राम वासी पप्पू राम उम्र लगभग 36 वर्ष पिता स्वर्गीय राजनेति राम जो की कुदरा में कारोबार करते हैं बुधवार की शाम अपने घर वापस जा रहे थे की कुदरा परिषद हुआ सड़क मार्ग के रास्ते मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे की कंदीहरा मोड़ के समीप पहुंचते ही दूसरे मोटरसाइकिल में टक्कर हो गया जिससे कि दोनों मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़े प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों घायल हो गए उपरांत मृतक पप्पू राम अचेत हो गए वही दूसरा मोटरसाइकिल सवार स्थल पर उपस्थित लोगों के द्वारा उठाने जाने के बाद उपस्थित लोगों की सहायता से इलाज हेतु वाहन से निकल गया जबकि पप्पू राम की मौत हो गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से थाना प्रशासन को मिला‌। थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय कुमार के निर्देश में, मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेते हुए, अंत परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं के लिए भेजा गया। वही सूत्रों की माने तो दूसरी गाड़ी का चालक विकास सिंह पिता श्री भगवान सिंह बताएं जा रहे हैं। समाचार प्रेषित करने तक दूसरे घायल चालक का इलाज स्थल व विस्तृत परिचय नहीं मिल पाया था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट