
वन विभाग ने खुखार 3 बंदरों को नोनार से किया रेस्क्यू बंदरों के आतंक से ग्रामीण थे परेशान
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 13, 2023
- 252 views
रामगढ़ कैमुर ।। नोनार गांव में बंदरों ने एक माह पूर्व रामगढ़ क्षेत्र के नोनार गांव में कहीं से 40 से 50 कि संख्या में बंदरों का झुंड गांव डेरा जमा लिया गया था । बंदरों के आतंक से ग्रामीण इतने परेशान हो गए थे कि वह बंदरों को भगाने का अपने तरफ से हर एक उपाय जो बन पड़ा उन्होंने किया इसके उपरांत भी ग्रामीण बंदरों से निजात नहीं पा सके ,कई दिनों के मशक्कत के बाद भी बंदर गांव नहीं छोड़ पाए दिन बीतने के साथ-साथ गांव में बंदरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा था । गांव में रखें 500 लीटर से 1000 लीटर के पानी टंकी को भी इन बंदरों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जाता रहा। यहां तक की छत पर लगाए डीटीएच पर भी बंदरों ने आतंक मचा रखा था ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग के टीम जो की गांव के पश्चिमी छोर दूसरे गांव जलदहा स्थित है वहां पर वन विभाग के रेंजर और अन्य अधिकारियों से संपर्क ग्रामीणों द्वारा साधा गया इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर जलधहा से वन विभाग की टीम नोनार पहुंची अपने सभी कर्मचारियों और पिंजड़ों के साथ और पहली ही पारी में के टीम के द्वारा 40 के करीब में से तीन खूंखार बंदरों को वन विभाग ने अपने साथ लाए हुए पिंजरे में कैद कर लिया ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग के इस कार्य प्रणाली से गांव में खुशी का माहौल व्याप्त हो रहा है साथ ही साथ ग्रामीण इतने अस्वस्थ हैं कि वन विभाग के टीम के द्वारा जब खूंखार तीन बंदरों को पकड़ लिया गया है तो और भी इन आतंकी बंदरों से वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों के द्वारा निजात दिलाई जाएगी गांव के लोग बंदरों के आतंक से इस कदर तबाह थे कि कोई भी महिला अपने घर के छत पर बिना लाठी डंडे के नहीं जा सकती थी। क्योंकि बिना लाठी डांटे के गई कुछ औरतों पर इन बंदरों के द्वारा हमला भी कर दिया गया था, गांव के करीब 4 से 6 महिलाओं को इन बंदरों ने काट भी दिया है ग्रामीण इस कदर दहशत में थे कि कब बंदर किधर से आए और किसी को नोच ,डालें कुछ पता नहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों को धन्यवाद कहा ग्रामीणों का कहना है कि इन बंदरों के द्वारा किसी भी प्रकार का फसल को उखाड़ के फेंक दिया जा रहा है एवं अगल-बगल की लगाई गई सब्जियों को भी इनके द्वारा खासा नुकसान पहुंचा दिया गया है।
रिपोर्टर