लापता बच्चों के मामलों में तत्काल होगी कार्रवाई, दावथ थाने की पुलिस ने ली शपथ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 16, 2024
- 95 views
चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) ।। गुमशुदगी की शिकारो को अब गुमशुदा नहीं रहने दिया जायेगा । उसकी बरामदी को हरसंभव जतन प्रयत्न किया जायेगा । इस बात की शपथ व प्रतिज्ञा किसी और ने नहीं खुद दावथ थाना पुलिस ने ली है।
सोमवार को दावथ थाना परिसर में खास इसी पहलू को लेकर आहूत शपथ कार्यक्रम में थानाध्यक्ष कृपाल जी की अध्यक्षता में दावथ पुलिस के तमाम पदाधिकारियों से लेकर जवानों तक इस बावत कड़ी शपथ लेते दिखे।
सभी पुलिसकर्मियों ने सत्यनिष्ठा से शपथ ली कि वे नाबालिग एव अन्य के गुमशुदगी के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए पुरी मानवीय संवेदनशीलता एवं अपनी पूर्ण क्षमता के साथ, उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए अथक परिश्रम कर गुमशुदा की सकुशल वरामदगी हेतू हर संभव प्रयास करेगी ।
मौके पर एएसआई समीर सिंह पीएसआई नितीश कुमार एसआई राधाकृष्ण राय, एसआई बाल्मिकी प्रसाद,एएसआई प्रफुल्ल झा, नेसार अहमद अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर