प्रशासन द्वारा अर्ध निर्मित देशी शराब नष्ट करते हुए शराब व शराब बनाने के उपकरणों को किया गया जप्त
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 22, 2024
- 94 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा (कैमूर) ।। थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव स्थित पूजा ईंट भट्ठा के समीप बाहा से अर्ध निर्मित देसी शराब महुआ जावा को विनिष्ट करते हुए 6 लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों को किया गया जप्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर के द्वारा बताया गया, कि थाना प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के मद्य निषेध कानूनों को संकल्पित रूप से पालन करते हुए, शराब एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शराब बनाने की सूचना प्राप्त हुआ। सूचना की पुष्टि हेतु थाना प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया, क्रम में बल्लीपुर पूजा ईंट भट्ठा से दक्षिण पूरब की दिशा करीब 250 मीटर की दूरी पर स्थित बाहा से अर्ध निर्मित देसी शराब लगभग 50 लीटर महुआ जावा को विनष्ट किया गया। साथ ही घटनास्थल से करीब 6 लीटर देसी महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों को जप्त किया गया। आरोपी अंधेरे तथा झाड़ियों का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। मामले में बल्लीपुर ग्राम वासी रघुवीर कुमार पिता राजू बिन्द एवं अमरजीत कुमार पिता शिव बिन्द के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
रिपोर्टर