भभुआं अतिथिगृह पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का विरोधियों पर पलटवार

भभुआं (कैमूर) ।। भभुआ के अतिथिगृह में पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने विरोधियों के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का अपने पैसे से सिलापट्ट बनवाकर उद्घाटन कर दिया गया है जिसमें ना तो मुख्यमंत्री का नाम है ना उपमुख्यमंत्री का नाम है सिलापट्ट में उन्होंने अपना नाम लिखवा कर स्थापित कर दिया है इस पर जांच करवाई जाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार के चल रही योजनाओं को अवगत कराया उन्होंने कहा कि बिहार में नए 51 लाख राशन कार्ड धारक बनाने का लक्ष्य है साथ ही बिहार के नागरिकों को अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है तथा योजना के कार्य के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं जा रहे हैं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार प्रत्येक लाभार्थी परिवार को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराती है तथा उनको इस लायक बनाती है कि वह अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क करा सके । इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है एवं 1350 सूचीबद्ध बीमारियों का इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इन सभी उपरोक्त कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य बिहार को विकसित बनाना है, देश के आर्थिक अर्थव्यवस्था को सुधारना है, नागरिकों को अच्छी सुविधाएं आत्मनिर्भर जीवन यापन के अच्छे विकल्प, अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छा रोजगार, बेहतर वातावरण इत्यादि उपलब्ध कराना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट