2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सांसद रामादेवी को 61.2 प्रतिशत मिले थे वोट

शिवहर से ब्यूरो अंकित कुमार

 भाजपा प्रत्याशी व सांसद रमा देवी को 6,08,678 वोट मिला था जबकि दूसरे नंबर पर राजद के प्रत्याशी सैयद फैसल अली को 2,68,318 मत मिला था, तो तीसरे स्थान पर रहे केदारनाथ प्रसाद को 17269 मत मिला था।

-----------------------------------

शिवहर ।। भगवान शिव की नगरी शिवहर यहां शिवालयों की लंबी श्रृंखला है ।क्रांतिकारी भूमि होने का भी गौरव प्राप्त है। पर शिवहर जिला के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा, पूर्व विदेश राज्य मंत्री स्वर्गीय हरीकिशोर सिंह, पूर्व सांसद अनवारूल हक, पूर्व सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के बाद शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन और निवर्तमान सांसद रामदेवी ने भी अपनी छाप छोड़ी है।

पांच प्रखंडों का जिला बनाने का श्रेय पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुनाथ झा को जाता है। जबकि शिवहर के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदुलारी सिंह भी केरला के राज्यपाल पद को सुशोभित किया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के निवर्तमान सांसद रामादेवी को 5,68,084 मत प्राप्त कर शिवहर से लगातार तीसरी बार पार्लियामेंट पहुंची थी। वहीं दूसरे नंबर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली को 2,40,988 मत प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल हुआ था। तथा सांसद रामदेवी ने 3,27,096 मतों के अंतराल से जीती थी।

अगर बात करें वर्ष 2014 में तो सांसद रामदेवी ने भाजपा कोटे से 3,72,506 मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी। उन्होंने दूसरे स्थान पर रहे राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद अनवारूल हक को 1,36,239 मत के अंतराल से पराजित किया था। जबकि तीसरे स्थान पर रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जदयू नेता शाहिद अली खान को 79,108 मत ही प्राप्त हुआ था। तथा 2014 में 56.73 प्रतिशत वोट पड़ा था।

2019 में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे

भाजपा कोटे से सांसद रमा देवी को 6,86,078 वोट मत प्राप्त हुआ था जिसका वोट प्रतिशत 61.02 था ,जीत हासिल की थी।

दुसरे स्थान पर रहे राजद से सैयद फैसल अली को कुल 2,68,318 मत प्राप्त हुआ था जिसका वोट प्रतिशत 26.09 था।

तीसरे नंबर पर केदारनाथ प्रसाद निर्दलीय थे जिन्हें 18426 मत मिला था उनका वोट प्रतिशत 1.85 था।

निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार प्रसाद को 13704 मत प्राप्त हुआ था जिसका वोट प्रतिशत 1.37 था। एनसीपी से शमीम आलम 13269 मत प्राप्त किया था जिसका वोट प्रतिशत 1.33 था।

बीएसपी प्रत्याशी मुकेश कुमार झा को 11138 मत मिले थे जिनका वोट प्रतिशत 1.5 था। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार तिवारी को 10679 मत मिला था जिसका वोट प्रतिशत 1.07 था।

आरजेएसपी से उपेंद्र साहनी चुनाव लड़े थे जिनका 7281 मत मिला था जिनका वोट प्रतिशत 0.73 था। निर्दलीय से अबुल कलाम खान चुनाव लड़े थे जिसको 6084 मत मिला था ,उनका वोट प्रतिशत 0.61 था।

जे ए पी से अनिल कुमार चुनाव लड़े थे जिनका 5779 मत मिला था, उनका वोट प्रतिशत 0.58 था। आर एचएस के सिंबल पर श्याम कुमार चुनाव लड़े थे। जिनको 5066 मत मिला था और मत प्रतिशत 0.51 था।

बीबीपी से जगदीश प्रसाद चुनाव लड़े थे जिनका 4563 मत मिला था उनका वोट प्रतिशत 0.46 था। निर्दलीय से रामदयाल प्रसाद को 3142 मत मिला था जिनका वोट प्रतिशत 0.31 था। एआईएफबी से देवेंद्र प्रसाद सिंह चुनाव मैदान में थे जिनका 2640 मत मिला था जिनका वोट प्रतिशत 0.26 था।

एसएस से प्रभु नारायण चुनाव मैदान में थे जिनका 2499 मत मिला था जिनका वोट प्रतिशत 0.25 था। नबी हुसैन बीपीएचपी से चुनाव मैदान में थे जिनका 1992 वोट मिला था उनका मत प्रतिशत 0.20 था। और अंत में आनंद कुमार मोर्या बीएजेडपी से चुनाव मैदान में थे। जिनका 1814 मत ही प्राप्त हुआ था जिनका वोट प्रतिशत 0.18 था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट